Yuvraj की शर्त: बताओ ये क्रिकेट में कैसे हो सकता है?




चलिए आपके साथ एक खेल खेलते हैं आप इस वीडियो क्लिप को देखिए और बताइए की अंपायर ने किस वजह से बैट्समैन को आउट दिया ? ये वीडियो Yuvraj Singh (युवराज सिंह) ने शेयर किया है । Yuvraj Singh (युवराज सिंह) भी हैरान कि बैट्समैन को आउट क्यों दिया गया? पहले तो ये वीडियो देखिए अब बताइए ये बैट्समैन क्यों आउट दिया गया? फिर से देखना चाहते हैं फिर से देखिए ? बॉलर आया , उसने गेंद  की , बैट्समैन ने स्टंप्स के बाहर की गेंद छोड़ दी , विकेटकीपर ने गेंद कलेक्ट की और कुछ समय सोचने के बाद अंपायर ने आउट दे दिया । ना तो बैट्समैन ने गेंद छुई, ना वो रन आउट हुआ, ना स्टंप और ना ही हिट विकेट —कोई अपील भी नहीं हुई फिर बैट्समैन क्यों आउट दिया गया? असल में? ये एक चैरिटी मैच था ये 2007 में खेला गया था। इस मैच के नियम ये थे कि अगर आपने ओवर में दो गेंदे नहीं खेली और छोड़ दी तो अंपायर  आपको आउट दे सकता है । और ऐसा ही हुआ। जब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि बल्लेबाज को क्यों आउट दिया गया है क्रिकेट जगत में हंगामा मचा रहा । जब ये बात साफ हुई कि दो गेंद ना खेलने की वजह से बैट्समैन आउट दिया गया था तब पूरी बात समझ में आई । अब देखिए क्रिकेट (Cricket) का एक और अजूबा आउट होना देखिए। इस फोटो को बैट्समैन ने शॉट मारा गेंद नॉन स्ट्राइकर की पीठ पर गेंद लगी और वहाँ से डिफलेक्ट होकर गेंदबाज के पास गई और गेंदबाज ने कैच पकड़ लिया । बैट्समैन आउट मतलब पूरा ही अजूबा । ऐसे ही कुछ अजूबा इस वीडियो में देखिए बैट्समैन ने शार्ट मारा शॉट नॉन स्ट्राइकर के हेलमेट से लगा और उसके बाद जब उछला तो गेंदबाज ने कॅछ पकड़ लिया । चलिए हम आपको एक और चौंका देने वाली पिक्चर बताते हैं । देखिए बल्लेबाज क्रीज़ के कितने बाहर है? MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) ने गेंद पकड़ी और ये किया स्टंप आउट। फिर भी अंपायर ने बैट्समैन को आउट नहीं दिया। क्यों? क्योंकि MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) ने जब गेंद कलेक्ट की तो उनके हाथ स्टंप के आगे थे। ऐसे में बैट्समैन नॉट आउट करार दिया गया। नियम यह कहते हैं कि किसी भी विकेटकीपर को गेंद विकेट के पीछे ही कलेक्ट करनी चाहिए, आगे नहीं। हां, थ्रो की बात और है। तब विकेट कीपर कहीं भी जाकर गेंद कलेक्ट कर सकता है। एक और आपको वाकया सुनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक ग्रेड क्रिकेट का मैच चल रहा था। बैट्समैन ने गेंद हिट की और गेंद ने मिडिल स्टंप (Middle Stump) को एक तरह से उखाड़ ही दिया। पर बैट्समैन आउट नहीं किया। क्यों? क्योंकि स्टंप तो झुक गए थे, पर बेल्स अपनी जगह से टस से मस नहीं हुई थी। और जब तक बेल्स न गिरें, बैट्समैन आउट कैसे दिया जा सकता है? अब बेल्स क्यों नहीं गिरी? क्यों वो विकेट से चिपकी रही? क्योंकि उन पर नई नई वार्निश हुई थी, इसलिए वो विकेट से चिपक गई थी। तो ये है क्रिकेट के कुछ अजीबो गरीब किस्से जिनको सुनकर मजा आता है।